नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने रविवार को कहा कि वह 19,500 करोड़ रुपये में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी। सौदा पूरा होने पर टोरेंट फार्मा भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान दवा कंपनी बन जाएगी।
टोरेंट फार्मा प्रवर्तकों से करीब 11,917 करोड़ रुपये में 46.39 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके अलावा वह जेबी केमिकल्स के कुछ कर्मचारियों से 1,600 रुपये प्रति शेयर (करीब 719 करोड़ रुपये) के अधिग्रहण मूल्य पर 2.80 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगी।
इसके बाद, शेयर सूचीबद्धता मानदंडों के अनुसार 1,639.18 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुले बाजार से 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने (कुल 6,842.8 करोड़ रुपये) के लिए खुली पेशकश लाई जाएगी।
यह दवा क्षेत्र में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सौदा होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने आज घोषणा की है कि टोरेंट ने केकेआर से जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में 25,689 करोड़ रुपये (पूरी तरह से चुकता आधार पर) के इक्विटी मूल्यांकन पर नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निर्णायक समझौते किए हैं, जिसके बाद दोनों कंपनियों का विलय होगा।”
बयान के मुताबिक यह सौदा टोरेंट की भविष्य के लिए तैयार, विविधतापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मंच बनाने की महत्वाकांक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.