scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटॉरेंट फार्मा का शुद्ध लाभ तीसरी तिमही में 16 प्रतिशत घटकर 249 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट फार्मा का शुद्ध लाभ तीसरी तिमही में 16 प्रतिशत घटकर 249 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 249 करोड़ रुपये रहा। अमेरिकी बाजार में हल्के प्रदर्शन से कंपनी का लाभ कम हुआ है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 297 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की परिचालन आय दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,108 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,995 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार, आलोच्य अवधि में अमेरिकी कारोबार से आय सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 235 करोड़ रुपये रही। जबकि भारत में आय तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये रही।

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 25 रुपये का अंतरिम लाभांश (500 प्रतिशत) देने की सिफारिश की है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments