scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटोर्क मोटर्स ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रेटॉस, क्रेटॉस-आर पेश की

टोर्क मोटर्स ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रेटॉस, क्रेटॉस-आर पेश की

Text Size:

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) भारत फोर्ज समर्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टोर्क मोटर्स ने बिजली से चलने वाली मोटरसाइकल क्रेटॉस पेश की है।

कंपनी के अनुसार यह मोटरसाइकल क्रेटॉस-आर संस्करण में भी उपलब्ध है और पुणे में सब्सिडी बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 1.08 लाख और 1.23 लाख रुपये है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नयी क्रेटॉस की बुकिंग इसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है और इसकी आपूर्ति अप्रैल 2022 से शुरू होगी।

टोर्क मोटर्स ने कहा कि क्रेटॉस में चार किलोवाट की बैटरी दी गई है और एक बार पूरा चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही यह मोटरसाइकल चार सेकंड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसके अलावा क्रेटॉस-आर संस्करण में नौ किलोवाट की बैटरी दी गई है। यह 3.5 सेकंड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी ने कहा कि क्रेटॉस एक होम चार्जर के साथ आती है और इसे घर पर चार्जिंग प्लग में लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments