वाशिंगटन, पांच अप्रैल (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष रिपब्लिक सांसद ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि बाइडन प्रशासन को भी नयी दिल्ली के साथ ऐसी ही व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वाशिंगटन के मजबूत आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके।
सीनेट की विदेश संबंध समिति के रैंकिंग सदस्य जिम रिश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत को एक मजबूत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए देखकर खुश हूं।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘अमेरिका को भी ऐसा ही करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक मजबूत आर्थिक एजेंडा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। नेतृत्व करने में बाइडन प्रशासन की विफलता अमेरिकी वृद्धि और क्षेत्र में हमारी साझेदारी को नुकसान पहुंच रही है।’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो अप्रैल को एक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.