scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतटीएमएफ ने वाराणसी में 'टिकाऊ शहरीकरण चुनौती' के लिए पांच कंपनियों का चयन किया

टीएमएफ ने वाराणसी में ‘टिकाऊ शहरीकरण चुनौती’ के लिए पांच कंपनियों का चयन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन (टीएमएफ) ने वाराणसी में भीड़ प्रबंधन समाधान को बेहतर बनाने पर केंद्रित 30 लाख अमेरिकी डॉलर की ‘टिकाऊ शहरीकरण चुनौती’ के लिए पांच कंपनियों का चयन किया है।

चैलेंज वर्क्स और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में आयोजित इस पहल का उद्देश्य जाम को कम करने और भारत के सबसे प्राचीन एवं पवित्र शहरों में से एक वाराणसी में पैदल यात्रियों और श्रद्धालुओं की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए नवाचारी उपाय तलाशना है। हर साल लाखों लोग वाराणसी आते हैं।

दस कंपनियों में से चुनी गई ये पांच कंपनियां अगले छह महीने तक अपने-अपने विचारों पर काम करेंगी। ये कंपनियां कृत्रिम मेधा (एआई), इमारतों की डिजाइन, पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन और शहर की योजना बनाने जैसे काम में माहिर हैं। इनमें सिटीडेटा इंक, आर्काडिस, वोजिक एआई, द अर्बनाइज़र और प्रमेय कंसल्टिंग प्राइवेट लि. शामिल हैं।

प्रत्येक कंपनी की टीम को वाराणसी में अपने प्रस्तावित समाधानों को लागू करने और परीक्षण करने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि दी जाएगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments