scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतटाइटन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदलए, अजय चावला होंगे प्रबंध निदेशक

टाइटन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदलए, अजय चावला होंगे प्रबंध निदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) टाटा समूह की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की। इसके तहत अजय चावला एक जनवरी, 2026 से कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) बनेंगे। वह सी के वेंकटरमन का स्थान लेंगे।

टाइटन कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चावला फिलहाल कंपनी के आभूषण खंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।

कंपनी ने बताया कि तनिष्क इंडिया के कारोबार प्रमुख अरुण नारायण एक जनवरी, 2026 से इसके आभूषण प्रभाग के सीईओ बन जाएंगे, जबकि वर्तमान में कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार प्रभाग के सीईओ कुरुविल्ला मार्कोस 13 अगस्त, 2025 से घड़ी इकाई के सीईओ के रूप में सुपर्णा मित्रा का स्थान लेंगे।

कंपनी ने कहा कि घड़ी खंड की सीईओ मित्रा ने 12 अगस्त, 2025 से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने कहा कि वर्तमान में तनिष्क इंडिया के खुदरा, विपणन और बिक्री कारोबार का नेतृत्व कर रहे नारायण एक जनवरी, 2026 से आभूषण प्रभाग के सीईओ के रूप में अजय चावला का स्थान लेंगे।

वह अप्रैल, 2020 से तनिष्क इंडिया के कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं और इससे पहले कंपनी में क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख (पश्चिम, सभी श्रेणियां), हेलिओस कारोबार प्रमुख और टाइटन घड़ियों के राष्ट्रीय बिक्री और खुदरा प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments