नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) निवेश कंपनी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट बृहस्पतिवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता अथर एनर्जी में अपनी पूरी 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,204 करोड़ रुपये में बेचकर कंपनी से बाहर हो गई।
बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका स्थित टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने अपनी सहयोगी कंपनी इंटरनेट फंड III प्राइवेट लि. के माध्यम से अथर एनर्जी में 1.93 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर यानी 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
यह शेयर 620.45-623.56 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में बेचे गए, जिससे कुल लेनदेन मूल्य 1,204.39 करोड़ रुपये बैठता है।
सितंबर तिमाही के अंत में, प्रवर्तकों के पास कंपनी में 41.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि जून तिमाही में यह 42.09 प्रतिशत थी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
