scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअर्थजगतइंदौर-गोंदिया-हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग एक मार्च से

इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग एक मार्च से

Text Size:

गोंदिया (महाराष्ट्र), 23 फरवरी (भाषा) बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड प्रवर्तित फ्लाईबिग एयरलाइंस इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों के लिए एक मार्च से टिकट बुकिंग शुरू करेगी।

लोकसभा सदस्य सुनील मेंढे ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड​​​​-19 के कारण देरी के बाद 13 मार्च से इस मार्ग पर उड़ान सेवाओं का संचालन शुरू होने की संभावना है।

सांसद ने बताया कि गोंदिया के पास बिरसी में हवाई अड्डे का निर्माण 2008 में किया गया था। लोगों ने यहां से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू करने की मांग की थी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले वर्ष सितंबर में बिरसी हवाईअड्डे को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments