scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत में निवेश, नवोन्मेष एवं विनिर्माण का यह सबसे सही समय: प्रधानमंत्री मोदी

भारत में निवेश, नवोन्मेष एवं विनिर्माण का यह सबसे सही समय: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत में आज निवेश, नवोन्मेष एवं विनिर्माण का सबसे अच्छा समय है।

उन्होंने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार की मदद से उद्योग, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। स्वेदशी प्रौद्योगिकी का विकास हो, अनुसंधान एवं विकास के जरिये बौद्धिक संपदा सृजित करना हो, वैश्विक मानक में योगदान देना हो…भारत हर आयाम में आगे बढ़ रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन सबके साथ भारत में आज निवेश, नवोन्मेष एवं विनिर्माण का सबसे अच्छा समय है।’’

उन्होंने कह, ‘‘आज देश में कई कंपनियां बड़े पैमाने पर विनिर्माण कर रही हैं जिससे बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं।’’

प्रधानमंत्री ने, ‘‘भारत ने अपना ‘मेड इन इंडिया’ 4जी प्रौद्योगिकी का ढांचा पेश किया है। यह देश की बड़ी स्वदेशी उपलब्धि है। इसके साथ भारत विश्व के उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘यह डिजिटल आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी आत्मनिर्भरता की दिशा में देश का एक बड़ा कदम है। स्वदेशी 4जी और 5जी प्रौद्योगिकी ढांचे से हम न केवल बेहतर संपर्क सुविधा सुनिश्चित कर पाएंगे बल्कि देशवासियों को तेज एवं भरोसेमंद इंटरनेट भी दे पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का स्वदेशी 4जी ढांचा निर्यात के लिए भी तैयार है। यानी यह भारत के व्यापार को बढ़ाने का माध्यम भी बनेगा। इससे 2030 तक भारत के 6जी दृष्टिकोण को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘अनुकूल नीतियों की वजह से पिछले 10 साल में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है… और आज देश में एक जीबी ‘वायरलेस’ डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून को मजबूत किया गया है, जवाबदेही बढ़ायी गयी है और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार किया गया है। इससे उद्योग और ग्राहक दोनों को लाभ मिल रहा है।’’

भाषा रमण रमण निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments