(माणिक गुप्ता)
नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों को अवसर में बदलते हुए कुछ महिलाओं ने अपना नया उद्यम शुरू किया है।
इन महिलाओं ने ऐसे समय में अपना कारोबार खड़ा किया है, जब वर्षों से चले आ रहे प्रतिष्ठानों के लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया था।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीटीआई-भाषा ने कुछ ऐसी युवा और सफल महिला उद्यमियों से बातचीत की जिन्होंने कोरोना की विषम परिस्थियों का सबसे सही इस्तेमाल किया है।
शेपवियर ब्रांड ‘बट-चिक’ की संस्थापक कामाक्षी अग्रवाल ने बताया कि पुरुषों के प्रभुत्व वाले वस्त्र उद्योग में एक महिला द्वारा ‘मेड फॉर इंडियन’ महिला शेपवियर ब्रांड शुरू करना कहने में आसान लगता है।
उन्होंने देश में लोकडॉउन के दौरान नौ मई, 2020 को अपना ब्रांड ‘बट-चिके’ शुरू किया था और इस उनके पास 50,000 से अधिक ग्राहक है। उनकी कंपनी के ज्यादातर उत्पाद कुछ ही हफ़्तों में बिक जाते है।
वही एक और महिला उद्यमी ऋचा जग्गी ने कोरोनाकाल के दौरान ‘अवशाद’ नाम ने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया था। दिल्ली में रहने वाली जग्गी पिछले एक दशक से कॉरपोरेट क्षेत्र में काम कर रही थी।
जग्गी ने बताया कि वर्ष 2019 में उनके कुत्ते की कैंसर से मौत के बाद उन्होंने उच्च गुणता वाली ‘कैनबिस ऑयल’ दवा की
तलाश शुरू कर दी और बाद में भारतीय बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीबीडी को सुलभ बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी और 2021 में ‘अवशाद’ की सह-स्थापना की।
अपने स्टार्टअप की बिक्री के मामले में ‘400 प्रतिशत’ से अधिक की वृद्धि के साथ, जग्गी को भारत में कैनबिस देखभाल बाजार में प्रमुख कंपनी बनने का भरोसा है।
इसके अलावा 32 वर्षीय शीतल सक्सेना ने नवंबर, 2020 को चॉकलेटी एम्बिशंस नाम से अपना पहला स्टोर शुरू किया।
उन्होंने बताया कि भगवान के आशीर्वाद से दिल्ली वालों को डाइनिंग कैफे के साथ भारत के पहले ‘बीन-टू-बार चॉकलेट फैक्ट्री’ से तुरंत प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने खान मार्किट क्षेत्र में अपना दूसरा स्टोर भी खोला।
वही घर का फर्नीचर तैयार करने वाली ओराहाना ब्रांड की संस्थापक रुचि पाठक ने बताया कि कला हमेशा से उनका शौक रहा है। लॉकडाउन के दौरान जयपुर में फंसने के अवसर का इस्तेमाल उन्होंने अपना व्यवसाय खड़ा करने के लिए किया।
उन्होंने बताया कि दस हजार रुपये की पूंजी से शुरू किया कारोबार एक ठोस ग्राहक आधार के साथ दो साल से भी कम समय में पूरी तरह से काम करने वाला उद्यम बन गया है। उनकी कंपनी ने पिछले वर्ष 15 लाख रुपये का कारोबार किया है।
एक और महिला उद्यमी नेहा जुनेजा ने भी आपदा के दौरान अपने हुनर को आजमाते हुए ‘स्किनवर्क्स’ नाम से कॉस्मेटिक ब्रांड की शुरुआत की और सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक खाता बना दिया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग शून्य बिक्री के बाद उनकी कंपनी ने 2021 में 25 लाख रुपये की बिक्री की।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.