scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअगले वित्त वर्ष रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की छह बैठकें होंगी

अगले वित्त वर्ष रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की छह बैठकें होंगी

Text Size:

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) अगले वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की छह बैठकें होंगी। पहली बैठक छह से आठ अप्रैल को होगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली यह समिति दरें तय करती हैं। वह मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर विचार-विमर्श के बाद द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करती है।

इस बाबत केंद्रीय बैंक ने बुधवार को जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक 2022-23 के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति को लेकर विचार-विमर्श छह से आठ अप्रैल के बीच होगा। दूसरी बैठक छह से आठ जून को होगी।

कार्यक्रम के मुताबिक, तीसरी, चौथी और पांचवी बैठकें क्रमश: दो से चार अगस्त, 28-30 सितंबर और 5-7 दिसंबर के बीच होंगी। समिति की छठी बैठक छह से आठ फरवरी-2023 को होगी।

गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधियों के अलावा तीन बाहरी सदस्य होते हैं।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments