गेडॉन (ब्रिटेन), 25 मई (भाषा) देश में रेंज रोवर के और अधिक सीमित विशेष संस्करण की पेशकश हो सकती है, जो बाजार में विविध प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन्हें विशेष रूप से भारत के लिए तैयार किया जाएगा।
भारतीय बाजार में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए ब्रांड यहां अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि देश में अगले एक दशक के दौरान अति धनी लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है।
रेंज रोवर ब्रांड के वैश्विक प्रबंध निदेशक मार्टिन लिम्पर्ट ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी कुछ हद तक स्थानीयकरण के साथ बेहतर मूल्य चाहने वाले ग्राहकों के लिए उत्पाद पेश करने को तैयार है।
जगुआर लैंड रोवर अपने चार ब्रांड – जगुआर, रेंज रोवर, डिस्कवरी और डिफेंडर के लिए अलग-अलग वृद्धि रणनीति विकसित करने की योजना बना रही है।
रेंज रोवर ने पहले ही भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के स्थानीय विनिर्माण की घोषणा कर दी है।
लिम्पर्ट ने कहा, ‘‘हमने पिछले साल पहली बार, भारतीय बाजार के लिए रणथंभौर संस्करण के साथ एक सीमित संस्करण किया था।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय छाप के साथ बनी 12 कारें एक सप्ताह के भीतर बिक गईं, क्योंकि ग्राहकों को यह अवधारणा पसंद आई।
उन्होंने कहा, ”ग्राहकों ने इस बात की सराहना की कि हम भारतीय बाजार के साथ जुड़ाव बना रहे हैं। हमारे पास अन्य बाजारों में भी ऐसा अनुभव है। इसलिए, हम इस आधार पर और अधिक निर्माण करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम बाजार के लिए और अधिक संस्करण तथा ग्राहकों के लिए विशेष वाहन बनाना चाहते हैं।’’
लिम्पर्ट ने कहा कि ब्रांड को भारत में बहुत अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.