scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचएआई के लिए हो स्थायी कैडर: गडकरी

एनएचएआई के लिए हो स्थायी कैडर: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए एक स्थायी कैडर बनाने की वकालत की है।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनएचएआई में स्थायी कैडर होने से कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में भेजा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गलतियां हो सकती हैं, जिन्हें सुधारना होगा। उन्होंने अधिकारियों से त्वरित निर्णय लेने और फाइलों को लंबित न रखने का भी आग्रह किया।

गडकरी ने कहा, ‘‘वर्तमान में, एनएचएआई में लोग प्रतिनियुक्ति पर आते हैं… जो लोग स्थायी कर्मचारी के रूप में किसी संगठन में शामिल होते हैं, वे लगाव की भावना प्रदर्शित करते हैं।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘हमें एनएचएआई के लिए एक स्वतंत्र कैडर तैयार करने की जरूरत है।’’

इस बीच, मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना वाले ‘ब्लैक स्पॉट’ की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।

वर्तमान में 9,000 से अधिक ‘ब्लैक स्पॉट’ की पहचान की गई है।

मंत्रालय ने मार्च, 2025 तक देश के सभी ‘ब्लैक स्पॉट’ को ठीक करने का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

एनएचएआइ्र तथा राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) देश में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments