scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतइजराइल-हमास संघर्ष से फिलहाल आपूर्ति श्रृंखला में बाधा की आशंका नहीं: हरदीप सिंह पुरी

इजराइल-हमास संघर्ष से फिलहाल आपूर्ति श्रृंखला में बाधा की आशंका नहीं: हरदीप सिंह पुरी

Text Size:

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (भाषा) इजराइल-हमास संघर्ष के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल कच्चे तेल की आपूर्ति श्रृंखला में किसी बाधा की आशंका नहीं है।

यह पूछने पर कि क्या संघर्ष का असर तेल आपूर्ति पर पड़ सकता है, पुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”..अभी तक, आपूर्ति श्रृंखलाओं के बाधित होने की कोई आशंका नहीं है।”

उन्होंने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि उपलब्धता और क्षमता, दोनों से संबंधित मुद्दों को हम आगे संभाल सकते हैं।”

पुरी ने कहा, ”कई कारणों से मुझे भरोसा है कि हम इसका प्रबंधन कर लेंगे। हमने आपूर्ति के अपने स्रोतों में विविधता लाई है। पहले हम 27 देशों से आयात करते थे, आज हम 39 देशों से आयात करते हैं।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमतौर पर देश में प्रतिदिन 50 लाख बैरल की खपत होती है। उन्होंने कहा, ”अमेरिका से हमारा आयात बढ़ा है। हम उनसे 20 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदते हैं।”

पुरी यहां श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में एक युवा महोत्सव में भाग लेने के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

यह पूछने पर कि क्या त्योहारों के दौरान ईंधन की कीमतों में कुछ कमी की जा सकती है, मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान जब दुनिया भर में ईंधन की कीमतें बढ़ीं, हमारे देश में इनमें पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें किसी एक कारक पर निर्भर नहीं होतीं, और सरकार इन चीजों पर अटकल नहीं लगाती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments