नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) देश में मार्च, 2019 तक कुल सड़क नेटवर्क में ग्रामीण सड़कों का हिस्सा 71.4 प्रतिशत था। बुधवार को सड़क मंत्रालय की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
मंत्रालय की ‘भारत की मूल सड़क सांख्यिकी (बीआरएसआई)-2018-19′ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 31 मार्च, 2019 तक 63,31,757 किलोमीटर से अधिक का सड़क नेटवर्क था। यह दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में बनाई गई कुल सड़कें 1.9 प्रतिशत बढ़कर 63,31,757 किमी हो गईं। 2018 में सड़क नेटवर्क 62,15,797 किलोमीटर था।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2019 तक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों का सबसे बड़ा 17,757 किमी (13.4 प्रतिशत) का नेटवर्क था। इसके बाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान में क्रमशः 11,737 किमी (8.9 प्रतिशत) और 10,342 किमी (7.8 प्रतिशत) का नेटवर्क था।।
इसमें कहा गया है कि राज्य राजमार्ग देश में कुल सड़क नेटवर्क का 2.8 प्रतिशत है। 31 मार्च, 2019 तक राज्य राजमार्गों की कुल लंबाई 1,79,535 किमी थी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.