scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतज्यादातर कंपनियों की राय, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में स्टार्टअप की अहम भूमिका

ज्यादातर कंपनियों की राय, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में स्टार्टअप की अहम भूमिका

Text Size:

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) विश्व में भारत के स्टार्टअप के केंद्र के रूप में उभरने के बीच 77 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि देश में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने में नए जमाने की कंपनियों की सकारात्मक भूमिका है।

मानव संसाधन समाधान प्रदान करने वाली जीनियस कंसल्टेंट्स के सर्वेक्षण में शामिल 77 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में रोजगार परिदृश्य के परिवर्तन में सहायता को स्टार्टअप क्षेत्र की सकारात्मक भूमिका है।

सर्वेक्षण में उत्तरदाता इस बात से सहमत हैं कि स्टार्टअप ने अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है। साथ ही उन्होंने कई नयी प्रतिभाओं को रोजगार दिया है और उन्हें व्यवस्थित रूप से विकसित होने के लिए जगह दी है।

यह सर्वेक्षण जीनियस कंसल्टेंट्स द्वारा 1,121 मानव संसाधन प्रमुखों और अन्य अधिकारियों के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था। इसमें बैंकिंग और वित्त, निर्माण और इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, आईटी विनिर्माण, मीडिया, तेल और गैस, फार्मा, रियल एस्टेट, खुदरा, दूरसंचार, वाहन जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोगों की राय ली गई।

सर्वेक्षण में पाया गया कि रोजगार पैदा करने में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में सबसे बड़ी 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वही इसके बाद स्वास्थ्य क्षेत्र का 26 प्रतिशत, आतिथ्य क्षेत्र का 25 और ई-कॉमर्स क्षेत्र का 16 प्रतिशत का योगदान है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments