scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली-श्रीनगर राजमार्ग से जम्मू-कश्मीर में सैलानियों की संख्या चार गुना बढ़ेगी: गडकरी

दिल्ली-श्रीनगर राजमार्ग से जम्मू-कश्मीर में सैलानियों की संख्या चार गुना बढ़ेगी: गडकरी

Text Size:

जम्मू/बनिहाल, 11 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के पूरा होने के साथ सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी।

गडकरी ने मंगलवार को 924 मीटर लंबी पीरा-चंदरकोट सुरंग का निरीक्षण किया। यह रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र से गुजरेगी। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया।

सुरंग के पूरा होने से रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे।

गडकरी ने सुरंग के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले दो साल में इस सड़क के पूरा होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों की संख्या चार गुना बढ़ जाएगी। इससे केंद्र शासित प्रदेश में रिजॉर्ट्स और रेस्तरां की संख्या भी बढ़ेगी।’’

मंत्री ने उम्मीद जतायी कि केंद्र शासित प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के पूरा होने के बाद विकास को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और गरीबी समाप्त होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्ग, जीवनरेखा की तरह है। इससे जम्मू-कश्मीर को सामाजिक-आर्थिक लाभ होगा।

गडकरी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हम 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं। 25,000-30,000 करोड़ रुपये के रोपवे और केबल कारों के 20 से 22 प्रस्ताव हैं, जिसपर हम काम कर रहे हैं। इसमें सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी और केंद्र शासित प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध होगा।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments