नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) देश में 2021 के दौरान प्रमाणित वित्तीय नियोजक (सीएफपी) पेशेवरों की संख्या 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। व्यक्तिगत वित्त समाधानों की मांग में वृद्धि से इन पेशवरों की संख्या बढ़ी है। वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (एफपीएसबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारत में सीएफ़पी पेशेवरों की संख्या पिछले साल 17.6 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर, 2021 तक 2,338 पर पहुंच पहुंच गई।
एफपीएसबी लिमिटेड ने कहा कि सीएफ़पी पेशेवरों में बढ़ती मांग दर्शाती है कि म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा, बचत बैंक खातों और प्रत्यक्ष इक्विटी निवेश जैसे क्षेत्रों में व्यक्तिगत वित्त समाधानों की स्वीकृति बढ़ी है।
एफपीएसबी के अनुसार, देश में सीएफ़पी पेशेवरों की मांग में ऐसे समय वृद्धि हुई है जब दुनियाभर में सीएफ़पी की संख्या 2,03,312 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.