scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशअर्थजगतघरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.14 करोड़ पर

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.14 करोड़ पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) देश में घरेलू हवाई उड़ानों के यात्रियों की संख्या अक्टूबर में इससे पिछले महीने की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.14 करोड़ हो गई।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर अक्टूबर में घरेलू यात्रियों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़ी है।

अक्टूबर, 2021 में घरेलू एयरलाइंस ने 89.85 लाख लोगों को यात्रा कराई थी। वहीं, सितंबर 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.03 करोड़ थी।

कोविड-19 महामारी के कारण विमानन उद्योग काफी प्रभावित हुआ था। हाल के महीनों में हवाई यातायात पटरी पर लौटता दिखा रहा है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में पिछले महीने की तुलना में घटकर 56.7 प्रतिशत रह गई। सितंबर में यह 58 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, विस्तार की घरेलू यात्रा में बाजार हिस्सेदारी भी सितंबर की तुलना में अक्टूबर में घटकर 9.2 प्रतिशत रह गई। सितंबर में यह 9.6 प्रतिशत थी।

अगस्त में परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर की बाजार अक्टूबर में 1.4 प्रतिशत रही। सितंबर में यह 0.9 प्रतिशत थी। अक्टूबर में एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत, स्पाइसजेट की 7.3 प्रतिशत और गो फर्स्ट की सात प्रतिशत रही।

एयरएशिया इंडिया की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में बढ़कर 7.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। अलायंस एयर की बाजार हिस्सेदारी भी मामूली बढ़त के साथ 1.3 प्रतिशत रही।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments