scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशअर्थजगतराज्यों को क्षतिपूर्ति का मुद्दा जीएसटी परिषद में हल होने की उम्मीद : बोम्मई

राज्यों को क्षतिपूर्ति का मुद्दा जीएसटी परिषद में हल होने की उम्मीद : बोम्मई

Text Size:

बेंगलुरु, 27 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को भरोसा जताया कि राज्यों को क्षतिपूर्ति का मुद्दा जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक में हल हो जाएगा।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में शुरू हो रही है। बोम्मई ने चंडीगढ़ रवाना होने के पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर हमारी पहले भी विस्तृत बातचीत हो चुकी है। इस पर अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद में होगा। मुझे भरोसा है कि इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।’’

माना जा रहा है कि परिषद कुछ उत्पादों की दरों में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा परिषद द्वारा अधिकारियों की समिति की सिफारिशों के अनुरूप 215 उत्पादों पर कर दरों को यथावत रखा जा सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं। परिषद की बैठक करीब छह महीने बाद हो रही है।

बैठक में दरों को सुसंगत किए जाने के अलावा क्षतिपूर्ति भुगतान के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हो सकती है। विपक्ष शासित राज्य क्षतिपूर्ति को पांच साल से आगे जारी रखने की जोरदार तरीके से वकालत कर रहे हैं। इसकी पांच साल की अवधि जून में समाप्त हो रही है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments