scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश का कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 52.42 करोड़ टन पर

देश का कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 52.42 करोड़ टन पर

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) देश का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह (अप्रैल-नवंबर) में 17 प्रतिशत बढ़कर 52.42 करोड़ टन पर पहुंच गया।

कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोयला उत्पादन 44.75 करोड़ टन रहा था।

बयान में कहा गया है कि सरकार ने कोयला उत्पादन क्षमता बढ़ाने को 141 नए कोयला ब्लॉकों को वाणिज्यिक खानों की नीलामी के लिए रखा हैं। इसके अलावा सरकार देश की विभिन्न कोयला कंपनियों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है और उनके उत्पादन की निगरानी कर रही है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा खपत करने वाला देश है। यहां बिजली की मांग सालाना 4.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) और अन्य कंपनियों ने अप्रैल और नवंबर के बीच 7.10 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 5.32 करोड़ टन से 33.41 प्रतिशत अधिक है।

कोयला मंत्रालय तेजी से परिवहन के लिए ‘पीएम गति शक्ति’ के तहत सभी प्रमुख खानों के लिए रेल संपर्क ढांचे को बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments