scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश 6.8 से 7.0 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा: नागेश्वरन

देश 6.8 से 7.0 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा: नागेश्वरन

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.8 से 7.0 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के रास्ते पर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार की गति निरंतर जारी है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2019-20 के करीब पहुंच गया है।

नागेश्वरन ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.8-7.0 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान बिक्री, पीएमआई, बैंकों की कर्ज वृद्धि तथा वाहन बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अर्थव्यवस्था की गति कायम है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का अनुमान है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.8 प्रतिशत रहेगी।

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़कर 6.3 फीसदी रही जो 2021-22 की समान तिमाही में 8.4 फीसदी थी। जबकि पहली छमाही- अप्रैल से सितंबर के बीच अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 9.7 फीसदी रही।

भाषा मानसी रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments