scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र दो फरवरी से, छह फरवरी को पेश होगा बजट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र दो फरवरी से, छह फरवरी को पेश होगा बजट

Text Size:

जम्मू, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा का 27 दिनों तक चलने वाला बजट सत्र यहां दो फरवरी से शुरू होगा। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार छह फरवरी को सदन में अपना बजट पेश करेगी।

विधानसभा का यह पांचवां सत्र होगा, जिसकी शुरुआत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण से होगी। लगभग छह साल के केंद्रीय शासन के बाद 16 अक्टूबर 2024 को कार्यभार संभालने वाली उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार का यह दूसरा बजट होगा।

विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर द्वारा जारी जम्मू-कश्मीर विधान सभा के कैलेंडर के अनुसार बजट सत्र का समापन चार अप्रैल को होगा।

यह सत्र तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है – पहला चरण रमजान शुरू होने से पहले और अन्य दो चरण मार्च और अप्रैल में ईद-उल-फितर के बाद होंगे। चंद्रमा के दिखने के आधार पर रमजान 18 या 19 फरवरी को शुरू होने की उम्मीद है।

कैलेंडर के अनुसार फरवरी में सदन की कार्यवाही के 18 दिन होंगे। इस दौरान छह फरवरी को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वित्त वर्ष 2026-27 का बजट और 2025-26 के लिए व्यय का पूरक विवरण पेश करेंगे।

विधानसभा कैलेंडर के मुताबिक मार्च में पांच दिन और अप्रैल में चार दिन सदन की कार्यवाही चलेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments