नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) बजाज फिनसर्व का निदेशक मंडल बृहस्पतिवार को कंपनी के इक्विटी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
शेयर विभाजन के जरिये कंपनी बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाएगी, जबकि प्रत्येक शेयर के मूल्य में कमी करेगी। इससे कंपनी के कुल बाजार पूंजीकरण पर असर नहीं पड़ेगा।
बजाज फिनसर्व ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 28 जुलाई को होने वाली बैठक में पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में शेयरधारकों को पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। उसी दिन बजाज फिनसर्व अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी।
भाषा अजय अजय जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.