scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 41 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टेमासेक

मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 41 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टेमासेक

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक बेंगलुरु की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 41 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इससे टेमासेक के पास मणिपाल हेल्थ की नियंत्रक हिस्सेदारी आ जाएगी। सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई।

दोनों कंपनियों ने इसके वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि टेमासेक यह हिस्सेदारी 16,300 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे में खरीदेगी। इस लिहाज से मणिपाल हेल्थ का मूल्यांकन करीब 40,000 करोड़ रुपये बैठता है।

इस तरह यह भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा होगा। यह सौदा पूरा होने के बाद मणिपाल समूह की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी।

बयान में कहा गया है कि टेमासेक के पूर्ण स्वामित्व वाली शीयर्स हेल्थकेयर ग्रुप की कंपनी में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी कायम रहेगी।

इसके अलावा वैश्विक वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी टीपीजी, मणिपाल हेल्थ से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। टीपीजी ने सबसे पहले मणिपाल हेल्थ में 2015 में टीपीजी एशिया-छह के जरिये निवेश किया था।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments