मुंबई, एक नवंबर (भाषा) टेक महिंद्रा ने मंगलवार को बताया कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये रह गया।
देश की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,339 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.7 प्रतिशत बढ़कर 13,129 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,881 करोड़ रुपये था।
टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी पी गुरनानी ने कहा कि बाजार की परिस्थितियां अभी विकसित हो रही हैं और आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां जारी हैं।
कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,000 से अधिक और लोगों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.63 लाख हो गई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.