नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दुनियाभर में किसी भी दूरसंचार परिचालक के लिए किसी भी दिन 5जी नेटवर्क को लागू कर सकती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीसीएस भारत में नेटवर्क के लिए देश-विशेष से जुड़े उपकरणों पर काम कर रही है।
टीसीएस के संचार, मीडिया और सूचना सेवाएं प्रमुख कमल भदादा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टीसीएस पहले से दुनियाभर की दूरसंचार कंपनियों को अपने नेटवर्क के प्रबंधन, उपकरणों की अदला-बदली में मदद कर रही है।
दूरसंचार ग्राहकों के लिए 5जी नेटवर्क शुरू करने के बारे में भदादा ने कहा, ‘‘टीसीएस इसे आज भी लागू कर सकती है। इसलिए सवाल यह नहीं है कि टीसीएस इसके लिए तैयार है या नहीं। टीसीएस तैयार है। हम भारत में भारत-केंद्रित उपकरणों पर काम कर रहे हैं।’’
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.