scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीसीएस की पुनर्गठन की तैयारी, 2030 तक 50 अरब डॉलर की आय का लक्ष्य

टीसीएस की पुनर्गठन की तैयारी, 2030 तक 50 अरब डॉलर की आय का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ग्राहकों के साथ अपने संपर्क को और मजबूत करने के लिए संगठन के पुनर्गठन की तैयारी कर रही है।

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने साथ ही 2030 तक 50 अरब डॉलर (3.89 लाख रुपये) की आमदनी हासिल करने भी लक्ष्य रखा है। टीसीएस ने वर्ष 2021 के दौरान 25 अरब डॉलर की आय हासिल की थी।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टीसीएस ने अब अगले 25 अरब डॉलर की आय तक पहुंचने के लिए अपना खाका तैयार करने के साथ दीर्घकालिक रणनीति बनाई है। इसका लक्ष्य मौजूदा दशक के अंत तक 50 अरब डॉलर की आय हासिल करना है।’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘टीसीएस दो नए व्यावसायिक समूह बनाने पर विचार कर रही है, जो उद्योग वर्टिकल इकाइयों और बाजारों की मौजूदा संरचना में सुधार को बढ़ाएगी जिससे नया एकीकृत सांगठनिक ढांचा बन सकेगा।’’

उन्होंने बताया कि टीसीएस अपने संचालन मॉडल को हर कदम पर ग्राहक के साथ जोड़ेगी। यह कदम आईटी उद्योग में पहली बार किसी कंपनी द्वारा लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मौजूदा उद्योग सेवा इकाई (आईएसयू) संरचना के जरिये तैयार अधिकारियों को इन नए समूहों का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। जाएगा।

वर्तमान में टीसीएस के पास ग्राहकों की सेवा करने के लिए विभिन्न विभाग के तहत सैकड़ों आईएसयू हैं। कंपनी हालांकि ग्राहकों को सेवा पहुंचाने के लिए ‘सिंगल इंटरफेस’ प्रदान करने की योजना बना रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments