scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटीसीएस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा, कर्मचारियों की संख्या 11,000 घटी

टीसीएस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा, कर्मचारियों की संख्या 11,000 घटी

Text Size:

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि नई श्रम संहिताओं के लागू होने से पड़े एकमुश्त असर के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.91 प्रतिशत घटकर 10,657 करोड़ रुपये रह गया।

टाटा समूह की कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12,380 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इससे पिछली सितंबर तिमाही में यह 12,075 करोड़ रुपये था।

टीसीएस ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान नई श्रम संहिताओं के लागू होने से उस पर 2,128 करोड़ रुपये का ‘वैधानिक प्रभाव’ पड़ा। हालांकि, इस एकमुश्त असर को हटाकर देखा जाए तो शुद्ध लाभ 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,438 करोड़ रुपये रहता।

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े नियोक्ताओं में शामिल टीसीएस ने बताया कि 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 11,151 घटकर 5,82,163 रह गई।

कंपनी ने इससे पहले अपने कार्यबल पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। सितंबर तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या में 19,755 की कमी आई थी लेकिन कंपनी ने कहा था कि इनमें से केवल 6,000 कर्मचारियों की कटौती अनिवार्य थी।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.86 प्रतिशत बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 63,973 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, परिचालन लाभ मार्जिन सितंबर तिमाही की तुलना में स्थिर रहकर 25.2 प्रतिशत रहा, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 24.5 प्रतिशत था।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा कि सितंबर तिमाही में दर्ज वृद्धि की रफ्तार अगले तीन महीनों में भी बनी रही।

उन्होंने बताया कि कृत्रिम मेधा (एआई) से होने वाली वार्षिक आय 17 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गई है।

कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कुल नए सौदों का मूल्य 9.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

इस दौरान कंपनी का भारतीय कारोबार से योगदान सालाना आधार पर 34 प्रतिशत से अधिक घट गया। इससे कंपनी के कुल राजस्व में घरेलू हिस्सेदारी घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 9.8 प्रतिशत थी।

भू-राजनीतिक परिवर्तनों के बीच टीसीएस ने कहा कि उत्तरी अमेरिका बाजार से राजस्व सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ब्रिटेन से राजस्व स्थिर मुद्रा आधार पर 3.2 प्रतिशत घटा।

इस बीच, टीसीएस के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में 57 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की। इसमें 46 रुपये का विशेष लाभांश भी शामिल है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments