नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने भारत केंद्रित तीन पेशकशों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसमें सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए स्वदेशी ‘सॉवरेन क्लाउड’ भी शामिल है, जिसे संवेदनशील डेटा को भारत की सीमाओं के भीतर रखने के लिए तैयार किया गया है।
कंपनी की नजर घरेलू बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने पर है।
कंपनी ने कहा, ‘टीसीएस सॉवरेनसिक्योर क्लाउड’ समर्पित बुनियादी ढांचा प्रदान करता है, जो डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम के अनुपालन को सक्षम करने के लिए तैयार है। इसे संप्रभुता, सुरक्षा व स्थिरता के सिद्धांतों पर बनाया गया है, जिसका आधार कृत्रिम मेधा (एआई) है।
यह पेशकश संवेदनशील डेटा को भारत की सीमाओं के भीतर रखने के लिए तैयार की गई है। इसके लिए मुंबई और हैदराबाद के उपलब्धता क्षेत्रों में स्थित कंपनी के डेटा केंद्रों का लाभ उठाया गया है।
टाटा समूह की इस कंपनी ने इसके अलावा ‘टीसीएस डिजीबोल्ट’ और ‘साइबर डिफेंस सूट’ भी पेश किया है।
टीसीएस के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. कृतिवासन ने यहां एक सम्मेलन में कहा, “आज का कार्यक्रम भारत के कुछ सबसे महत्वपूर्ण अवसरों, उद्योग के आधुनिकीकरण, हमारे डिजिटल क्षेत्र को सुरक्षित करने और सार्वजनिक सेवा को अधिक ‘स्मार्ट’ व समावेशी बनाने पर केंद्रित है। हमारा मानना है कि यह तो महज शुरुआत है…टीसीएस भारत के लिए, भारत में और भारत से दुनिया के लिए इन समाधानों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। हम संप्रभुता, सुरक्षा और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए ऐसा करेंगे।”
भाषा निहारिका अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.