नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 406.51 करोड़ रुपये हो गया। इसमें मुख्य रूप से भारतीय कारोबार का विशेष योगदान रहा।
टाटा समूह की रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली इकाई टीसीपीएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 367.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 17.83 प्रतिशत बढ़कर 4,965.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,214.45 करोड़ रुपये था।
टीसीपीएल का कुल ब्रांडेड कारोबार 17 प्रतिशत बढ़कर 4,270.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,771.2 करोड़ रुपये था।
टीसीपीएल के ब्रांडेड कारोबार में चाय, कॉफी, पानी और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद शामिल हैं।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का भारतीय कारोबार से राजस्व 17.6 प्रतिशत बढ़कर 3,122.15 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान चाय और नमक, दोनों व्यवसायों में दोहरे अंकों में वृद्धि हुई।
टीसीपीएल का अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड कारोबार 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1,287.71 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
