scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशअर्थजगतयूनाइटेड स्पिरिट्स को 5.51 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस

यूनाइटेड स्पिरिट्स को 5.51 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को कुछ सांविधिक घोषणा पत्र और डिलिवरी प्रमाण जमा न करने पर ब्याज सहित 5.51 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, नांदेड़ में राज्य कर के उप आयुक्त ने 30 दिसंबर, 2023 से कंपनी में विलय हुई पायनियर डिस्टिलरीज लिमिटेड के संबंध में कुछ सांविधिक घोषणा पत्र और डिलिवरी प्रमाण जमा न करने पर नोटिस भेजा है। इन 5.51 करोड़ रुपये में 2.99 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने कहा, ‘‘ कंपनी उच्च अधिकारियों के समक्ष सुधार आवेदन या अपील दायर करेगी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments