scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा टेक्नोलॉजीज का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 14.72 प्रतिशत बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये पर

टाटा टेक्नोलॉजीज का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 14.72 प्रतिशत बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) वैश्विक इंजीनियरिंग एवं उत्पाद विकास कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का दिसंबर तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 14.72 प्रतिशत बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद जारी अपने पहले तिमाही नतीजों के बारे में शेयर बाजार को यह सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 148.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,289.45 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,123.89 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 947.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,085.14 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक वारेन हैरिस ने नतीजों के बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एक बहुत ही ठोस तिमाही थी। त्योहारों और क्रिसमस की छुट्टियों के कारण तीसरी तिमाही आमतौर पर नरम रहती है लेकिन हम बढ़ोतरी करने और मार्जिन बढ़ाने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी ने पांच बड़े सौदे हासिल किए हैं। इनमें से एक सौदा पांच करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य का है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments