नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस के शेयरधारकों ने बृहस्पतिवार को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सभी छह प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इनमें नोएल एन टाटा की कंपनी के निदेशक पद पर नियुक्ति भी शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से हुई शेयरधारकों की बैठक में साधारण और विशेष व्यवसाय मदों से जुड़े सभी प्रस्ताव सकारात्मक माहौल में पारित हुए।
विशेष प्रस्तावों में टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल एन टाटा की कंपनी के निदेशक पद पर नियुक्ति को भी स्वीकृति दी गई। निदेशक मंडल ने उन्हें रतन टाटा के निधन के बाद 22 अक्टूबर, 2024 से अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया हुआ था।
टाटा संस के प्रमुख शेयरधारक शापूरजी पालोनजी समूह ने भी सभी प्रस्तावों का समर्थन किया। टाटा ट्रस्ट्स के पास टाटा संस की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शापूरजी पालोनजी समूह के पास 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एजीएम में पारित प्रस्तावों में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए साधारण एवं तरजीही शेयरों पर लाभांश की घोषणा भी शामिल है। साधारण शेयर पर 64,900 रुपये प्रति शेयर और तरजीही शेयर पर 13 लाख रुपये का लाभांश देने पर मुहर लगाई गई।
भाषा प्रेम अजय प्रेम
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.