scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने फडणवीस से मुलाकात की

टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने फडणवीस से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखरन ने उन्हें बधाई दी और टाटा समूह तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच दीर्घकालिक साझेदारी का विश्वास जताया।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हमने महाराष्ट्र के विकास को गति देने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन के रूप में, उनके और महाराष्ट्र के 20 शीर्ष सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) के काम के परिणामस्वरूप पिछले साल एक रिपोर्ट पेश की गई थी। यह रिपोर्ट राज्य के लिए महत्वाकांक्षी एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments