नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अपोलो टायर्स के साथ समझौता किया है। इसके तहत कंपनी अपोलो टायर्स के वाणिज्यिक और यात्री वाहन क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने इस संदर्भ में अपोलो टायर्स के साथ रणनीतिक भागीदारी की है।
कंपनी ने सभी प्रकार के ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग स्टेशन लगाये हैं। उसने डीसी 001, एसी, टाइप 2, तेजी से चार्ज करने वाले 50 किलोवॉट तक के डीसी चार्जर और बसों के लिये 240 किलोवॉट के चार्जर लगाये हैं।
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें अपोलो टायर्स के साथ उनके वाणिज्यिक और यात्री वाहन क्षेत्रों में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर साझेदारी की खुशी है। यह भागीदारी देश में इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश के विकास और विस्तार के लिये हमारी प्रतिबद्धता को बताती है।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.