scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने प. बंगाल, बिहार, झारखंड में ऑफ-ग्रिड सौर समाधान पेश किए

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने प. बंगाल, बिहार, झारखंड में ऑफ-ग्रिड सौर समाधान पेश किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में किफायती सौर ऑफ-ग्रिड समाधान पेश करने की घोषणा की।

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ऑफ-ग्रिड समाधान उच्च कुशल सौर मॉड्यूल, इनवर्टर और बैटरी का संयोजन मुहैया कराते हैं और पांच साल की वॉरंटी के साथ 1-10 किलोवॉट तक के 11 संस्करणों में उपलब्ध हैं।

समाधान की पेशकश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सुरेश कुमार की उपस्थिति में की गई।

इन सौर ऑफ ग्रिड समाधान को दिन में चार्ज किया जाता है। रात में बिजली कटौती होने पर प्रदूषण फैलाने वाले विकल्प मसलन जनरेटर के बजाय इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments