scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स 1,613 करोड़ रुपये में बेचेगी टीटीएल की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी

टाटा मोटर्स 1,613 करोड़ रुपये में बेचेगी टीटीएल की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) में अपनी 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में टीपीजी राइज क्लाइमेट को बेचने जा रही है।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि उसने इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत टीपीजी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में टीटीएल की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी।

इस सौदे के तहत वाहन डिजाइन कंपनी टीटीएल का इक्विटी मूल्य 16,300 करोड़ रुपये आंका गया है। हिस्सेदारी खरीद के लिए टीपीजी राइज क्लाइमेट अग्रणी निवेशक के तौर पर सामने आई है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments