नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,178 इकाई रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 इकाई थी।
टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हालांकि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 68,482 इकाई रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 इकाई थी।
घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 41,001 इकाई रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 इकाई थी।
आलोच्य महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 27,481 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 इकाई थी।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.