scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 50,519 इकाई पर

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 50,519 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. की बिक्री दिसंबर 2025 में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 50,519 इकाई रही। कंपनी ने 2024 के इसी महीने में 44,289 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 13.1 प्रतिशत बढ़कर 50,046 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2024 में यह 44,230 इकाई थी।

कुल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 24.2 प्रतिशत बढ़कर 6,906 इकाई रही, जो दिसंबर 2024 में 5,562 इकाई थी।

कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल बिक्री 1,71,013 इकाई रही, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में यह 1,39,829 इकाई थी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘साल 2025 में यात्री वाहन उद्योग ने मजबूती दिखाई। इसमें एसयूवी की बढ़ती पसंद और साफ-सुथरे, कम प्रदूषण वाले इंजन के तेजी से अपनाए जाने का योगदान रहा।’

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के लिए यह लगातार पांचवां साल है जब वार्षिक बिक्री रिकॉर्ड 5,87,218 इकाई रही। इसमें सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 81,125 इकाई रही।

चंद्रा ने आगे की योजनाओं के बारे में कहा, ‘हम यात्री वाहन उद्योग की वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं। नए उत्पादों की डिलीवरी शुरू होने और कई नई योजनाओं और नवाचारों के साथ, टाटा मोटर्स इस वर्ष अपनी वृद्धि गति और तेज करने के लिए तैयार है।’

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments