scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्स से 1,300 वाणिज्यिक वाहनों का आर्डर मिला

टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्स से 1,300 वाणिज्यिक वाहनों का आर्डर मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड से 1,300 वाणिज्यिक वाहनों का आर्डर मिला है।

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि आर्डर में मध्यम एंव भारी से लेकर हल्के वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं, जो वीआरएल लॉजिस्टिक्स के देश में संचालन के लिए उपयुक्त हैं।

कंपनी के अनुसार इन वाहनों का चुनाव चलाने में आराम, ईंधन बचाने की उच्च दक्षता और कुल लागत कम होने के आधार पर किया गया है।

टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्यापार इकाई के उपाध्यक्ष राजेश कौल (बिक्री और विपणन) ने कहा, ‘‘… हम वीआरएल लॉजिस्टिक्स के साथ सार्थक भागीदारी को लेकर काफी सकारात्मक हैं और उनके सुचारू परिचालन के लिये बेहतर समर्थन की पेशकश करेंगे।’’

भाषा रिया जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments