नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस को चालू वित्त वर्ष में अपनी कुल प्रीमियम आय में 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन तहिल्यानी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह संभावना जताई। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 महीनों में बीमा उद्योग की वृद्धि मुख्य रूप से आधार प्रभाव के कारण लगभग 20 प्रतिशत रही है जबकि टाटा एआईए के लिए यह नए व्यापार प्रीमियम पर लगभग 32 प्रतिशत रही है।
इस जीवन बीमा कंपनी ने वर्ष 2020-21 में कुल 11,105.09 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय अर्जित की थी।
तहिल्यानी ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में हम 32 प्रतिशत और वर्ष के पहले दस महीनों में 40 प्रतिशत के करीब बढ़े। मुझे उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक नए कारोबार प्रीमियम में लगभग 35 प्रतिशत वृद्धि होगी और कुल प्रीमियम में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि रहेगी। हमारा कुल प्रीमियम निश्चित रूप से इस साल 14,000 करोड़ रुपये से अधिक रहना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद बीमा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। हालांकि उद्योग को ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करती रहनी होगी।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.