scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहिस्सेदारी बेचने की बात गलत और निराधार: वेदांता

हिस्सेदारी बेचने की बात गलत और निराधार: वेदांता

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) वेदांता लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कंपनी की हिस्सेदारी बेचने संबंधी खबरों को गलत और आधारहीन बताया है।

कंपनी ने एक समाचार रिपोर्ट के बाद यह बयान दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खनन उद्यमी अनिल अग्रवाल वेदांता में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं और कंपनी की पांच प्रतिशत से कम हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रहे हैं।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, “वेदांता लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने की खबर गलत और बेबुनियाद है।”

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अग्रवाल अगर धन जुटाने में सफल नहीं होते हैं तो उनके लिए वेदांता में हिस्सेदोरी बेचना अंतिम विकल्प बचेगा।

वेदांता लिमिटेड में वेदांता रिसोर्सेज बहुलांश शेयरधारक है। वह हिंदुस्तान जिंक लि.को अपनी जस्ता संपत्तियों की 298.1 करोड़ डॉलर में बिक्री के जरिये कर्ज के बोझ को कम करना चाहती है। हालांकि, सरकार ने कंपनी के इस कदम का विरोध किया है। सरकार की हिंदुस्तान जिंक में 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ।

वेदांता की एचजेडएल में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments