नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) आयुर्वेद कंपनी टीएसी आयुर्वेद ने अपने पहले निवेश दौर में तीस लाख डॉलर का वित्त पोषण जुटाया है।
कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी विप्रो कंज्यूमर केयर वेंचर्स, ट्राईसिटी टेक्नोलॉजीज के राहुल गुप्ता और स्कूल ऑफ डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के हर्ष गुप्ता की अगुवाई वाले निवेश दौर में यह राशि जुटाई है।
कंपनी के शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस वित्त पोषण का इस्तेमाल विकास, उत्पादन क्षमताओं और खुदरा क्षेत्र में उद्यम को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
टीएसी का अगले 12 से 15 महीनों में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।
भाषा जतिन
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.