(बरुण झा)
दावोस, 20 जनवरी (भाषा) स्विट्जरलैंड ने मंगलवार को कहा कि वह नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कानून, मानवाधिकारों और मुक्त व्यापार का समर्थन करता है और ये मूल्य हमेशा से उसकी पहचान रहे हैं।
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गाय पारमेलिन ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार और वैज्ञानिक क्षेत्रों में और अधिक विविधता लाना चाहता है।
उन्होंने कहा, ”संरक्षणवाद के मौजूदा माहौल में भी हम मुक्त व्यापार की सफलता में विश्वास रखते हैं और इस क्षेत्र में अपने समझौतों के नेटवर्क का विस्तार करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें समान स्तर पर बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए। ये बातचीत ऐसी होनी चाहिए, जिसमें सभी पक्षों का लाभ हो।
पारमेलिन ने कहा, ”ऐसे पारस्परिक रूप से लाभप्रद समझौते अचानक नहीं होते, बल्कि हमारे पास उन्हें चरणबद्ध तरीके से बनाने की क्षमता है। इसके लिए व्यक्तिगत संपर्क और संवाद की इच्छा अनिवार्य है। हमारे पास ये गुण मौजूद हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि डब्ल्यूईएफ ने हमेशा इस संवाद में योगदान दिया है। उन्होंने इस साल फिर से स्विट्जरलैंड में विचारों के आदान-प्रदान के लिए यह असाधारण अंतरराष्ट्रीय मंच मुहैया कराने के लिए डब्ल्यूईएफ का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 ने कई चुनौतियों को उजागर किया और वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक, आर्थिक और डिजिटल उथल-पुथल का अनुभव किया गया।
राष्ट्रपति ने कहा, ”आर्थिक नीति के लिहाज से विश्व स्तर पर संरक्षणवाद और तेज हुआ है। इसके अलावा कृत्रिम मेधा (एआई) की भूमिका और नियंत्रण से संबंधित कई सलाव अब भी अनसुलझे हैं।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
