नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 160 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 203.04 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 78.28 करोड़ रुपये था।
सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,569.71 करोड़ रुपये हो गई। 2022 की समान अवधि में यह 1,464.15 करोड़ रुपये थी।
सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही मजबूती वृद्धि के साथ संपन्न हुई…’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम क्षेत्र की अपेक्षित वृद्धि के अनुरूप अपने सेवा व्यवसाय में एक बेहतर ग्राहक अनुभव, एक मजबूत संगठन और प्रबंधन संरचना बनाने की दिशा में अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.