नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु को बृहस्पतिवार को विश्व कृषि मंच (डब्ल्यूएएफ) के बोर्ड में नामित किया गया।
डब्ल्यूएएफ बोर्ड के अध्यक्ष रूडी रबिंग ने एक संदेश में कहा कि प्रभु की विशेषज्ञता कृषि क्षेत्र के भविष्य को आकार देने वाली चर्चाओं के लिए अमूल्य होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक खाद्य और कृषि क्षेत्र में आपकी भूमिका और सम्मानित स्थिति को देखते हुए, मेरा मानना है कि आप डब्ल्यूएएफ बोर्ड के लिए अमूल्य होंगे। आपकी अंतर्दृष्टि और अनुभव मंच के उद्देश्यों में बहुत योगदान दे सकते हैं।’’
फोरम का उद्देश्य दुनियाभर में कृषि विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक वैश्विक निकाय के रूप में कार्य करना है।
इस पहल का उद्देश्य खाद्य और पोषण सुरक्षा, टिकाऊ प्रथाओं एवं नीति और व्यापार एजेंडा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए कृषि क्षेत्र में प्रमुख विचारकों, नवप्रवर्तकों, नीति-निर्माताओं, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) और वैश्विक संस्थानों के प्रमुखों को एक साथ लाना है।
ई-कृषि क्षेत्र वैश्विक खाद्य सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सर्वोपरि है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.