scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसुरेश मुत्तुस्वामी टीसीएस नॉर्थ अमेरिका के चेयरमैन नियुक्त

सुरेश मुत्तुस्वामी टीसीएस नॉर्थ अमेरिका के चेयरमैन नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सुरेश मुत्तुस्वामी को पदोन्नत कर उत्तरी अमेरिका कारोबार का चेयरमैन बनाया है। कंपनी की आय में इस बाजार की बड़ी हिस्सेदारी है।

वह टीसीएस नार्थ अमेरिका के चेयरमैन सूर्य कांत का स्थान लेंगे। कांत कंपनी में 43 साल नौकरी करने के बाद मार्च में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार कांत के नेतृत्व में टीसीएस उत्तरी अमेरिका का राजस्व 16 साल की अवधि में एक अरब डॉलर से बढ़कर 12.5 अरब डॉलर हो गया।

मुत्तुस्वामी वर्तमान में टीसीएस में बैंक, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) इकाई के प्रमुख हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अमित बजाज टीसीएस नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष का पद संभालेंगे जबकि आर विवेकानंद बीएफएसआई इकाई की जिम्मेदारी संभालेंगे।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय में उत्तरी अमेरिका कारोबार की हिस्सेदारी 49.1 प्रतिशत रही।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments