scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतअन्य बाजारों में संभावनाएं तलाश कर आपूर्ति व्यवस्था की चुनौतियों से निपटा जा सकता है: बिड़ला

अन्य बाजारों में संभावनाएं तलाश कर आपूर्ति व्यवस्था की चुनौतियों से निपटा जा सकता है: बिड़ला

Text Size:

दावोस, 25 मई (भाषा) कोविड-19 महामारी और यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति व्यवस्था दबाव में है। ऐसे में देश के शीर्ष उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने बुधवार को कहा कि इनमें से कुछ चिंताओं को अन्य स्रोत देशों में संभावनाएं तलाश कर दूर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वैóश्वीकरण बना रहेगा।

बिड़ला विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में ‘संकट के दौर में वैश्वीकरण में संतुलन और जुझारूपन’ पर एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में जीवन अब सामान्य हो गया है। मेरा स्पष्ट मानना है कि हमें वैश्वीकरण से अलग हटकर कुछ नहीं सोचना चाहिए। हालांकि, इसके लिए कुछ विकल्प की जरूरत हैं।’’

आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि हम अन्य विकल्पों को देख सकते हैं। हम अपने कुछ कारोबार में ऐसा कर रहे हैं। हम अन्य देशों में विकल्प तलाश रहे हैं।’’

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने कहा कि पूरी तरह स्थानीयकरण संभव नहीं है, विशेष रूप से इसकी उपभोक्ताओं पर लागत को देखते हुए ऐसा करना मुमकिन नहीं है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments