scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआपूर्ति प्रबंधन, ईंधन शुल्क में कटौती से कीमतों को काबू में रखने में मदद मिली: समीक्षा

आपूर्ति प्रबंधन, ईंधन शुल्क में कटौती से कीमतों को काबू में रखने में मदद मिली: समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आपूर्ति पक्ष के बेहतर प्रबंधन और ईंधन शुल्क में कटौती के चलते चालू वित्त वर्ष में अभी तक कीमतें काफी हद तक नियंत्रित रही हैं। आर्थिक समीक्षा 2021-22 में सोमवार को यह बात कही गई है। हालांकि, इसमें महंगाई को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं दिया गया है।

समीक्षा में कहा गया है कि आयातित खाद्य तेल और दालों की मुद्रास्फीति ने इन उत्पादों की कीमतों को बढ़ा दिया, जिसे सरकार ने सक्रिय उपायों से नियंत्रित किया।

खुदरा महंगाई की बात करें, तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में रिजर्व बैंक के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर पर बनी हुई है।

हालांकि, आर्थिक गतिविधियों में तेजी, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और माल ढुलाई की ऊंची लागत के कारण थोक कीमतों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि महामारी की दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी के संकेत मिलने के साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ती मुद्रास्फीति की चुनौती का सामना करना पड़ा।

औसत सीपीआई मुद्रास्फीति अप्रैल-दिसंबर 2021-22 के दौरान 5.2 प्रतिशत के स्तर पर रही, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 6.6 प्रतिशत थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments